लागत कम मुनाफा ज्यादा वाली तरबूज की खेती से किसानों को होगा तगड़ा मुनाफा, जानिए पूरी प्रोसेस

लागत कम मुनाफा ज्यादा वाली तरबूज की खेती से किसानों को होगा तगड़ा मुनाफा, जानिए पूरी प्रोसेस

तरबूज की खेती: कम खाद और कम लागत में उगाए गए तरबूज की मार्केट में अच्छी डिमांड रहती है, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा होता है. आइए जानते हैं तरबूज उगाने की विधि, नीचे स्क्रॉल करें और जाने……

तरबूज की खेती का सही मौसम

अगर आप तरबूज की खेती करना चाहते हैं, तो बता दें कि आप किस मौसम में इसकी खेती कर सकते हैं. मौसम की जानकारी आपको देते हैं कि तरबूज की खेती दिसंबर से मार्च तक की जा सकती है. लेकिन तरबूज की बुवाई का उपयुक्त समय फरवरी का मध्य माना जाता है. पहाड़ी क्षेत्रों में इसकी खेती मार्च-अप्रैल महीनों में की जा सकती है. इसकी खेती करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:- समुद्री शैवाल की खेती से बढ़ेगी मछुआरों की आय, जानिए तरीका और फायदे

तरबूज की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी

आपको बता दें कि आप किस तरह की मिट्टी में इसकी आसानी से खेती कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार बता दें कि इसकी खेती करने के लिए खेत की पहली जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से करनी चाहिए. इसके बाद देशी हल या कल्टीवेटर से जुताई की जा सकती है. इस बात का ध्यान रखें कि खेत में पानी की मात्रा ज्यादा या कम नहीं होनी चाहिए. अब गोबर की खाद को मिट्टी में अच्छी तरह मिला दें. अगर रेत की मात्रा ज्यादा है, तो ऊपरी सतह को हटाकर नीचे की मिट्टी में खाद मिलाएं. इसके बाद आप बड़े पैमाने पर आसानी से इसकी खेती कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:- किसानो को धनवान बना देगी लाल भिंडी की खेती, कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा, देखे जानकारी

तरबूज की खेती करने की विधि

आइए जानते हैं इसकी खेती के तरीके, आप किस तरह की खेती कर सकते हैं और किस मिट्टी में इसकी खेती कर सकते हैं. बता दें कि इसकी बुवाई समतल जमीन में या मेड़ों पर की जाती है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में बुवाई कुछ मुश्किल होती है. वहां ये ऊंची क्यारियों में की जाती है. क्यारियों को 2.50 मीटर चौड़ा बनाएं. इसके दोनों तरफ 1.5 सेंटीमीटर गहरा गड्ढा करके 3-4 बीजों को बोएं. और चौकोर प्रणाली में 4 by 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें. कतारों और पौधों के बीच का आपसी फासला तरबूज की किस्मों पर निर्भर करता है. अगर आप तरबूज की अच्छी किस्म खरीदकर उसकी खेती करते हैं, तो आपको बहुत अधिक मुनाफा होने वाला है।

2 thoughts on “लागत कम मुनाफा ज्यादा वाली तरबूज की खेती से किसानों को होगा तगड़ा मुनाफा, जानिए पूरी प्रोसेस

Comments are closed.