किसानो को धनवान बना देगी लाल भिंडी की खेती, कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा, देखे जानकारी

किसानो को धनवान बना देगी लाल भिंडी की खेती, कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा, देखे जानकारी आजकल के किसान अब उन्नत खेती की करने में विशेष रूचि दिखा रहे है, इन दिनों किसान भाई बागबानी फसलों की खेती कर अधिक मुनाफा कमा रहे है। अगर आप भी किसान है तो आपको भी लाल भिंडी की खेती कर अच्छा लाभ कमा सकते है. लाल भिंडी की खासियत है कि ये हरी भिंडी की तुलना में कहीं ज्यादा फायदेमंद होती है. साथ ही यह फसल बहुत ही कम दिनों में उत्पादन देने लगती है। आइए जानते है इसकी खेती के बारे में…

मार्केट में काफी ज्यादा डिमांडिंग है लाल भिंडी

यह भी पढ़े- Creta को मिट्टी में मिला देगी Nissan की सस्ती सुन्दर SUV, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

लाल भिंडी यानी रेड ओकरा (Okra ) के साथ सबसे अच्छी बात ये है कि जितनी इसकी डिमांड देश में है उसस कहीं ज्यादा इसकी डिमांड विदेशों में है. यहां तक की विदेशों में इसकी खेती भी खूब होती है. लाल भिंडीमें खास औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जिसके कारण बड़े-बड़े शहरों में इसकी मांग बनी रहती है.

एक एकड़ में लाल भिंडी की खेती के लिए कितना लगेगा बीज

लाल भिंडी की खेती करने के 1 किलो बीज 2400 रुपये तक की कीमत में मिल जाते हैं, जिनकी रोपाई आधे एकड़ खेत में की जा सकती हैं. लाल भिंडी यानी रेड ओकरा से कमाई की बात करें तो हरी भिंडी के मुकाबले लाल भिंडी के 5-7 गुना ज्यादा दाम मिल जाते हैं. जहां हरी भिंडी बाजार में 40-60 रुपये किलो तक की कीमत में मिलती है, तो वहीं यह भिंडी 500 से 800 रूपए तक में बिकती है। इसकी खेती कर आप भी हो जाओगे मालामाल

यह भी पढ़े- Vivo ने लांच किया Iphone जैसा तगड़ा स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

लाल भिंडी की बाज़ार में कीमत

लाल भिंडी की खेती करके कई किसान खूब पैसे कमा रहे है। बता दे कि यह समान्य सब्जी की तरह नहीं बल्कि 500 से 800 रूपए किलो में बिकती है। क्योंकि यह लाल भिंडी सेहत के लिये बहुत फायदेमंद होती है। इस भिंडी की खेती किसानो की आय बढ़ाने का एक अच्छा जरिया है। वहीं जो किसान एक समान्य हरी भिंडी उगाते है मगर कमाई इसकी आधी भी नहीं है उन्हें तो इस लाल भिंडी के बारें में जरूर मालुम होना चाहिए। आइये जानते है इस भिंडी की खेती के बारें में

50 दिनो में उत्पादन देने लगती है लाल भिंडी

लाल भिंडी की खेती की बात करे तो इसकी खेती हरी भिंडी की खेती की तरह ही की जाती है। अगर आप लाल भिंडी की खेती करना चाहते है तो फरवरी-मार्च या फिर जून-जुलाई में इसकी बुवाई करके शुरुआत कर सकते है। बता दे कि एक साल में लाल भिंडी की दो फसलें आप ले सकते है। इसकी फसल करीब 50 दिनो में तैयार हो जाती है।

खेती के लिए उपयुक्त मिटटी

वहीं लाल भिंडी के लिए सर्वोत्तम मिट्टी की बात करे तो बलुई दोमट मिट्टी खेती के लिए काफी फायदेमद होती है। अगर एक एकड़ में इसकी खेती करते है तो 20 क्विंटल तक की पैदावार की जा सकती है। लाल भिंडी की लंबाई 7 इंच तक हो जाती है। आइये जानते है कमाई के बारे में।

एक एकड़ में लाल भिंडी की खेती से लाखो में कमाई

लाल भिंडी की खेती करके किसान अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर सकते है। क्योकि यह भिंडी 500 से 800 रूपए प्रति किलो में बिकती है। जबकि हरी भिंडी 40 से 50 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बिकती है। अगर आपके पास थोड़ी भी जमीन है तो लाल भिंडी की खेती अच्छे से करके लाखो-करोड़ो रूपए कमा सकते है।