किसानो को माला माल बना देगी मुर्गी पालन, मार्केट में बहुत हैं इसकी डिमांड, देखे कीमत

किसानो को माला माल बना देगी मुर्गी पालन, मार्केट में बहुत हैं इसकी डिमांड, देखे कीमत हार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली समेत पूरे देश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इससे न सिर्फ इंसान बल्कि जानवर और पक्षी भी परेशान हैं. खास बात ये है कि चिलचिलाती धूप के साथ-साथ गर्म हवाएं भी चल रही हैं. इस वजह से पशुओं के लिए भी लू लगने का खतरा बढ़ गया है. खासतौर पर पोल्ट्री फार्मों में मुर्गियां गर्मी और लू की वजह से बीमार हो रही हैं. अगर इन दिनों मुर्गियों का ध्यान ना रखा गया तो उन्हें लकवा भी मार सकता है. इसलिए दोपहर के वक्त मुर्गियों को धूप और गर्मी से बचाकर रखें.

मुर्गियां हैं बेहद संवेदनशील

यह भी पढ़े- Iphone की गर्मी निकाल देगा Oneplus का धांसू स्मार्टफोन, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार बैटरी मचायेगी भौकाल

असल में, मुर्गियां बहुत ही संवेदनशील होती हैं. मौसम में होने वाले बदलाव का सीधा असर इनके स्वास्थ्य पर पड़ता है. खासतौर पर बहुत ज्यादा गर्मी और बहुत ज्यादा सर्दी मुर्गियों को काफी परेशान करती है. इस दौरान इनकी असमय मौत भी हो जाती है. खास बात ये है कि गर्मियों के मौसम में मुर्गियों में संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है. इसलिए, इनको गर्मी से बचाने के लिए बाड़े में कूलर या पंखा लगाएं. इसके अलावा, मुर्गियों के शरीर को ठंडा रखने के लिए समय-समय पर पानी का छिड़काव करते रहें. इससे इनके लू लगने की संभावना काफी कम हो जाती है.

गर्मी का मुर्गियों पर असर

जानकारों के मुताबिक, मुर्गियां बहुत ही संवेदनशील जीव होती हैं. ये ज्यादा सर्दी या गर्मी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकतीं. मौसम बदलने पर इन्हें तनाव हो जाता है. इसकी वजह से मुर्गियां अंडे देना कम कर देती हैं. इसके अलावा, उनके अंडों का आकार भी छोटा हो जाता है. वहीं, गर्मी ज्यादा बढ़ने पर मुर्गियों में लू लगने का खतरा बढ़ जाता है. इससे मुर्गियों में लकवा होने का खतरा भी रहता है. इसलिए, गर्मी से बचाने के लिए मुर्गियों के बाड़े के चारों ओर टाट लगाकर उस पर पानी का छिड़काव करते रहें. इससे बाड़े में ठंडी हवा आती रहेगी. ऐसी स्थिति में गर्मी का मुर्गियों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़े- Iphone की गर्मी निकाल देगा Oneplus का धांसू स्मार्टफोन, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार बैटरी मचायेगी भौकाल

42 डिग्री तापमान सह सकती हैं चूजे

गर्मियों के मौसम में मुर्गियों को भरपूर पानी पिलाएं. इन्हें लगभग 24 घंटे पानी पिलाते रहें. हो सके तो मिट्टी के बर्तन में ही हमेशा पानी रखें. इससे पानी जल्दी गर्म नहीं होता है. वहीं, जानकारों का कहना है कि पोल्ट्री फार्मों में बड़ी मुर्गियों की तुलना में चूजों को लू लगने का खतरा कम होता है. चूजे 42 डिग्री तक का तापमान सह सकती हैं, लेकिन मुर्गियां इतना तापमान सह नहीं पातीं. इससे बचने के लिए चारों तरफ gunny bags लगाकर पानी का छिड़काव करते रहें.