आँगन में खूटा ठोककर करे इस नस्ल की बकरी का पालन, लाखो में लगती है इसकी बोली, कम समय में बना देगी लाखो का मालिक

आँगन में खूटा ठोककर करे इस नस्ल की बकरी का पालन, लाखो में लगती है इसकी बोली, कम समय में बना देगी लाखो का मालिक किसान भाइयो अगर आप भी खेती के साथ साथ बकरी पालन कर मुनाफा कमाना चाहते हो तो आज हम इस आर्टिकल में आपको ऐसी नस्ल की बकरी के बारे में बताने वाले है जिससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

आँगन में खूटा ठोककर करे इस नस्ल की बकरी का पालन

यह भी पढ़े- Apache की हवा निकाल देगी Bajaj की चर्चित बाइक, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

मारवाड़ी नस्ल की बकरी काफी शानदार होती है बाड़मेर मूल की मारवाड़ी नस्ल की बकरी पालन से अच्छा मुनाफा कमा सकते है इस नस्ल को गरीब की गाय कही जाने वाली इस बकरी से औसतन 4-5 लीटर दूध का उत्पादन हो जाता है इसलिए इस नस्ल की बकरी से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

मारवाड़ी नस्ल की बकरी की खासियत

हम आपको जानकारी के मुताबिक बता दे की मारवाड़ी नस्ल की बकरी गर्म जगह में रहती है और यह काले रंग की होती है इससे दूध और मांस का उत्पादन औसत ही रहता है इस बकरी की ये खासियत है की ये बकरियां देखते ही देखते एक माह में ही बड़ी हो जाती हैं।

मारवाड़ी नस्ल की बकरी कहा पायी जाती है

यह भी पढ़े- Punch का काम तमाम कर देगी Maruti की लक्ज़री गाड़ी, प्रीमियम फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

हम आपको जानकरी के मुताबिक बता दे की इस नस्ल की बकरियां डेढ़ साल की उम्र में पहला बच्चा देती हैं और यह बकरी राजस्थान के पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, नागौर, बीकानेर और जोधपुर जिले में पाई जाती है।

मारवाड़ी नस्ल की बकरी और बकरे की कीमत

मारवाड़ी नस्ल की बकरी को गरीब की गाय कहा जाता है इस बकरी का वजन करीब 25-30 किलो और नर नस्ल के शरीर का वजन 30-35 किलो होता है जिसकी वजह से इस बकरी से के पालन से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है मार्केट में इन बकरियों की मांग भी काफी अधिक होती है।मारवाड़ी नस्ल की बकरी की कीमत लगभग 10 हजार रूपए से लेकर 20 हजार रूपए तक होती है और वही मारवाड़ी नस्ल के बकरे की कीमत लगभग 20 हजार रूपए से लेकर 50 हजार तक होती है इसलिए इस बकरी की नस्ल का पालन कर तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है।