रात में दिखते है ये 3 लक्षण तो समझ जाये किडनी हो रही खराब, जानिए डिटेल में

रात में दिखते है ये 3 लक्षण तो समझ जाये किडनी हो रही खराब, जानिए डिटेल में

क्रॉनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) के लक्षणों को अगर शुरुआत में ही पहचान लिया जाए तो इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है. इससे आप काफी अच्छा महसूस भी करते हैं. किडनी खराब होने के लक्षण काफी आम और मामूली भी हो सकते हैं, इसलिए ज्यादातर लोगों को किडनी खराब होने का पता काफी देर से चलता है. किडनी फेलियर की स्थिति में शरीर में दिन या रात कभी भी लक्षण उभर सकते हैं. लेकिन कुछ लक्षण रात में तेजी से शरीर पर हमला करते हैं, इन पर ध्यान देकर आप अपना इलाज समय पर करवा सकते हैं. आइए जानते हैं रात में किडनी खराब होने के क्या लक्षण हो सकते हैं?

1. बार-बार पेशाब आना

हमारे शरीर में पेशाब का निर्माण किडनी की मदद से होता है. इसलिए जब किडनी खराब हो जाती है, तो शरीर में ज्यादा मात्रा में वेस्ट प्रोडक्ट बनने लगते हैं. ऐसे में किडनी खराब होने की वजह से रात में बार-बार पेशाब करने के लिए उठना पड़ सकता है. कुछ लोगों को हल्का पेशाब आ सकता है. इस दौरान आप काफी असहज महसूस कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:- सिंगल लाइफ से हो गए बोर तो आज ही छोड़िये ये आदते, जानिए डिटेल में

2. सोते समय सांस लेने में तकलीफ

अगर किडनी में बीमारी या कोई किडनी सम्बन्धी समस्या है, तो बिस्तर पर सोते समय सांस लेने में तकलीफ होती है. मरीजों को ऐसा लगता है कि वे पानी में डूब रहे हों. कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ सूजन की वजह से भी होती है।

यह भी पढ़े:- MP Free Laptop Yojana: 12वीं पास छात्रों को मिलेंगे 25000 रूपये, यहाँ देखे योजना से जुड़ी अहम जानकारी

3. रात में नींद न आना

कुछ लोगों को किडनी खराब होने की वजह से रात में नींद नहीं आ पाती है. दरअसल, किडनी खराब होने पर बार-बार पेशाब आना और पेट फूलना जैसा महसूस होता है. ऐसे में नींद में काफी खलल पड़ता है, जिसकी वजह से आप सो नहीं पाते।