स्कूली बच्चों में खुशी की लहर, स्कूलों में आ गया गर्मी की छुट्टियों का कैलेंडर, जानिए कब से लगेगा अवकाश

स्कूली बच्चों में खुशी की लहर, स्कूलों में आ गया गर्मी की छुट्टियों का कैलेंडर, जानिए कब से लगेगा अवकाश

चिलचिलाती गर्मी के साथ अप्रैल माह गुजर गया है और अब मई का महीना आ चुका है. मई माह में भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है. ऐसे में बच्‍चों को स्‍कूलों में छुट्टियों का इंतजार है. राजस्‍थान में आधिकारिक तौर पर स्‍कूलों में समर वेकेशन यानि गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।

जानिए स्कूलों में कब से शुरू होगी छुट्टिया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जयपुर में स्कूलों में समर वेकेशन 17 मई से शुरु हो जाएगा. 17 मई से 23 जून तक स्कूलों में अवकाश रहेगा. समर वेकेशन के दौरान सभी सरकारी व निजी स्कूलो में अवकाश रहेगा. वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक़ अवकाश की घोषणा की गई है. इस अवधि में समर वेकेशन कैम्प भी आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़े:- बिना खर्च के घर बैठे गोबर से बनाये जैविक खाद, जानिए पूरी प्रोसेस

इसके साथ ही जयपुर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश के सभी 70 हज़ार से अधिक सरकारी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रिक्त सीटों पर परिजन आवेदन कर सकेंगे. शिक्षकों को भी एडमिशन के टार्गेट दिए गए हैं।

1 thought on “स्कूली बच्चों में खुशी की लहर, स्कूलों में आ गया गर्मी की छुट्टियों का कैलेंडर, जानिए कब से लगेगा अवकाश

Comments are closed.