Oneplus की अकड़ निकालने आ रहा Motorola X50 Ultra, अच्छे फीचर्स और बवाल कैमरे से मचाएगा बाजार में धूम

Oneplus की अकड़ निकालने आ रहा Motorola X50 Ultra, अच्छे फीचर्स और बवाल कैमरे से मचाएगा बाजार में धूम

Motorola X50 Ultra: भारतीय बाजार में आजकल 5G स्मार्टफोन्स ग्राहकों की पहली पसंद बनने जा रहे हैं. अब सभी कंपनियां ग्राहकों की इसी ख्वाहिश को पूरा करने में जुटी हुई हैं. भारतीय ग्राहक भी कम दाम में ऐसे ही शानदार स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं।

Motorola X50 Ultra में दमदार प्रोसेसर

जानकारी के अनुसार, Motorola X50 Ultra स्मार्टफोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8S Gen 3 चिपसेट के साथ पेश किया गया है. जो काफी दमदार परफॉर्मेंस भी करता है. ये स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित हेलो UI पर लॉन्च होगा. 16GB रैम के साथ Motorola X50 Ultra स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचा देगा।

Motorola X50 Ultra का शानदार डिस्प्ले

Motorola X50 Ultra फोन में आपको 6.67 इंच का बड़ा pOLED डिस्प्ले भी मिलेगा. जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट और 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस हो सकती है।

यह भी पढ़े:- शानदार कैमरा लेकर आया OnePlus 11R 5G, स्मार्ट फीचर्स की भरमार से Iphone को दे रहा चुनौती

Motorola X50 Ultra में स्टोरेज

इस स्मार्टफोन में 16GB LPDDR5X रैम के साथ-साथ 1TB तक की UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज भी हो सकती है. 16GB रैम के साथ Motorola X50 Ultra स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचा देगा।

Motorola X50 Ultra में दमदार कैमरा

फोटोग्राफी के लिए, Motorola X50 Ultra स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी लेंस, 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 3x जूम तक के टेलीफोटो लेंस के साथ 64MP ट्रिपल रियर कैमरा हो सकता है. जिसमें सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है।

यह भी पढ़े:- Iphone की नैया पार लगाने आ रहा Nokia 1100, धांसू फीचर्स के साथ लेगा मार्केट में इंट्री

Motorola X50 Ultra की दमदार बैटरी

Motorola X50 Ultra फोन में भी 4500mAh की बैटरी दी जाएगी. आपको 125W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है।

Motorola X50 Ultra की कीमत

भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 54000 रुपये के आसपास बताई जा रही है।

1 thought on “Oneplus की अकड़ निकालने आ रहा Motorola X50 Ultra, अच्छे फीचर्स और बवाल कैमरे से मचाएगा बाजार में धूम

Comments are closed.