5G मार्केट में हाहाकार मचाएगा Honor 200 Pro, जानिए लीक हुए फीचर्स और कैमरे के बारे में

5G मार्केट में हाहाकार मचाएगा Honor 200 Pro, जानिए लीक हुए फीचर्स और कैमरे के बारे में

Honor 200 Pro: हॉनर की Honor 100 सीरीज के बाद अब कंपनी Honor 200 सीरीज को बाजार में ला चुकी है. इस सीरीज में अभी तक Honor 200 Lite को लॉन्च किया गया है. अब इस सीरीज में एक और धांसू फोन Honor 200 Pro को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. ये इस सीरीज का सबसे टॉप मॉडल होगा जो सबसे दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने वाला है।

Honor 200 Pro के स्पेक्स लीक

हाल ही में Honor 200 Pro के रेंडर्स लीक हुए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @myplace_myworld द्वारा शेयर किया गया है. लीक हुए रेंडर्स के अनुसार, इस फोन में एक यूनिक डिजाइन देखने को मिलती है. फोन के पिछले हिस्से में ओवल शेप का कैमरा आइलैंड है. फोन के रियर पैनल में डुअल टोन देखने को मिलता है, जो ग्लास और फॉक्स लेदर का कॉम्बिनेशन है. कैमरा आइलैंड में तीन कैमरे मौजूद हैं।

यह भी पढ़े:- Oneplus की अकड़ निकालने आ रहा Motorola X50 Ultra, अच्छे फीचर्स और बवाल कैमरे से मचाएगा बाजार में धूम

Honor 200 Pro का शानदार स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा सेटअप

इन तीन कैमरों में से नीचे वाला लेंस एक पेरिस्कोप लेंस बताया जा रहा है, जिसमें 50X डिजिटल जूम होगा. मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का है, जिसमें f/1.9 से f/2.4 तक रेंज वाला वेरिएबल अपर्चर होने की बात कही जा रही है. कहा जा रहा है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर हो सकता है. वहीं सीरीज के वैनिला मॉडल यानी Honor 200 में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. फोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाली OLED डिस्प्ले हो सकती है।

यह भी पढ़े:- Iphone की नैया पार लगाने आ रहा Nokia 1100, धांसू फीचर्स के साथ लेगा मार्केट में इंट्री

Honor 200 Pro के खास फीचर्स

खास फीचर की बात करें तो फोन के फ्रंट साइड में डुअल सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है. ये दोनों कैमरे पिल- शेप्ड कटआउट में मौजूद होंगे. Honor 200 और 200 Pro की 3C सर्टिफिकेशन उनकी फास्ट चार्जिंग के बारे में बताती है. जिसके अनुसार, दोनों ही मॉडल्स में 100W फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है. कंपनी इस स्मार्टफोन सीरीज को मई के अंत तक लॉन्च कर सकती है।

1 thought on “5G मार्केट में हाहाकार मचाएगा Honor 200 Pro, जानिए लीक हुए फीचर्स और कैमरे के बारे में

Comments are closed.