किसान लाल भिंडी की खेती से कर सकते है लाखो की कमाई, जानिए खेती का तरीका

किसान लाल भिंडी की खेती से कर सकते है लाखो की कमाई, जानिए खेती का तरीकालाल भिंडी को गर्मियों में बहुत पसंद की जाने वाली सब्जी है। लाल भिंडी की खेती करने पर किसान मालामाल हो रहे हैं, जिससे भारतीय किसानो को अच्छा लाभ प्राप्त हो रहा हैं। अगर आप किसान हैं और सब्जी की खेती करते हैं, तो आप लाल भिंडी की खेती कर सकते हैं और एक अच्छी आमदनी कमा सकते हैं।

विदेशी मार्केट में खूब है इसकी डिमांड

यह भी पढ़े- Pulsar की नैया डूबा देगी Yamaha की कंटाप लुक बाइक, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

विदेशी मार्केट में खूब है इसकी डिमांड यहां के लोग भी हरी भिंडी की बजाय लाल भिंडी को खाना ज्यादा पसंद करते हैं। विदेशों में इसकी मांग हरी भिंडी की तुलना में सबसे अधिक है। इसका कारण यह है कि लाल भिंडी में हरी भिंडी से अधिक पौष्टिकता होती है, जिस कारण इस लाल भिंडी को हरी भिंडी की तुलना में ज्यादा पसंद किया जाता है।

लाल भिंडी की खासियत

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस लाल भिंडी को रेड ओकरा भी कहा जाता है यह भिंडी 100 से 500 रुपये प्रति KG बिकती है, इसमें अनेक पोष्टिक तत्व जैसे एंटीऑक्सीडेंट और आयरन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यह शुगर के मरीजों के लिए लाभपूर्वक होती है। इन्ही पोष्टिक तत्वों की वजह से लोगों में लाल भिंडी की मांग अधिक है। डाइट एक्सपर्ट द्वारा भी अपनी अच्छी सेहत के लिए लाल भिंडी खाने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़े- खतरनाक लुक से ऑटो सेक्टर को दहला देगी Mahindra की धांसू गाड़ी, दमदार इंजन के साथ क्वालिटी फीचर्स, देखे कीमत

कब होती है इसकी खेती

आपको बता दे की यदि आपको किसी तरह की एलर्जी है, तो आप बिना डॉक्टर की सलाह के इस लाल भिंडी का सेवन न करें। इस लाल भिंडी की खेती किसान गर्मी और सर्दी दोनों ऋतुओ में कर सकते हैं। आपको इस फसल को सही से उगाने की लिए इसकी सिचाईं पर ज्यादा ध्यान देना होगा। इसे लगाने के बाद 40 से 50 दिनों में यह फसल तैयार हो जाती है। कुछ किसान इस लाल भिंडी की खेती को बड़े पैमाने पर कर महीने के लाखो रुपये कमा रहे हैं। आप भी लाल भिंडी की खेती करके अच्छी कमाई कर सकते है।