452Km की शानदार रेंज से Punch Ev को मार्केट से भगायेगी Hyundai Electric Kona, देखिये फीचर्स और कीमत

452Km की शानदार रेंज से Punch Ev को मार्केट से भगायेगी Hyundai Electric Kona, देखिये फीचर्स और कीमत

Hyundai Electric Kona: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है, आपको बता दे कि पेट्रोल व डीजल के दाम इतने हाई हो गए हैं कि हर व्यक्ति परेशान हो चुका है। अगर आप लोग भी सोच रहे हैं ऐसे ही कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी को लेने की, तो आज का यह लेकर आपके लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होने वाला है क्योंकि हम आपके लिए इस लेख में हुंडई कंपनी की Hyundai Electric Kona लेकर आए हैं। तो आईये जानते है Hyundai Electric Kona के बारे में डिटेल में…..

Hyundai Electric Kona की दमदार बैटरी

बता दूं कि हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कोण में 39.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो इस गाड़ी को लंबी दूरी तय करने में सक्षम बनाती है. इसके अलावा बात करें Hyundai Electric Kona में मिलने वाली मोटर पावर की तो आपको इसमें 134.1bhp की मैक्स पावर मिलती है, जो 395Nm का टॉर्क जनरेट करती है. यह बैटरी लगभग 5 से 6 घंटे में हुआ चार्ज हो जाती है।

यह भी पढ़े:- इलेक्ट्रिक अवतार में तबाही मचा रही Tata का मजबूत लोहा Punch, 421Km की शानदार रेंज के साथ फीचर्स भी शानदार

Hyundai Electric Kona की शानदार रेंज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह गाड़ी रेंज के मामले में सबसे ऊपर होने वाली है क्योंकि इसमें 452 किलोमीटर की तगड़ी रेंज मिल रही है, जो मात्र एक बार चार्ज होने पर ही इतनी दूरी को आसानी के साथ तय कर लेती है. इसके अलावा आपको हुंडई की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 201 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी दी गई है जो किसी भी लंबी दूरी को कम समय में तय करने की क्षमता प्रदान करती है।

यह भी पढ़े:- Apache की खटिया खड़ी कर रही नई Bajaj Pulsar N160, देखिये दमदार इंजन और किफायती कीमत

Hyundai Electric Kona के स्मार्ट फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Hyundai Electric Kona एक 5 सीटर SUV गाड़ी है, जिसमें 332 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. इसके साथ-साथ पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलॉय व्हील्स और मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ साथ वायरलेस चार्जिंग, रियर कैमरा और सनरूफ भी दिया गया है।

Hyundai Electric Kona की कीमत

हुंडई की इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 23.84 लाख रूपये है जो कि 24.03 लाख रूपये तक जाती है।

1 thought on “452Km की शानदार रेंज से Punch Ev को मार्केट से भगायेगी Hyundai Electric Kona, देखिये फीचर्स और कीमत

Comments are closed.