Apache की खटिया खड़ी कर रही नई Bajaj Pulsar N160, देखिये दमदार इंजन और किफायती कीमत

Apache की खटिया खड़ी कर रही नई Bajaj Pulsar N160, देखिये दमदार इंजन और किफायती कीमत

Bajaj Pulsar N160: बाइक की बात करें तो 150-160cc सेगमेंट में Bajaj Pulsar का नाम सबसे पहले आता है। खासकर Bajaj Pulsar N160 अपनी शानदार परफॉर्मेंस, आकर्षक लुक, और किफायती दाम के साथ अच्छे माइलेज के लिए जानी जाती है और लोगों द्वारा इसे बहुत पसंद किया जाता है। तो आईये जानते है नई Bajaj Pulsar N160 के बारे में डिटेल में……

Bajaj Pulsar N160 का शानदार लुक

Pulsar N160 की लुक की बात करे तो जबरदस्त बाइक को हमेशा से ही अपने ब्रांडेट लुक के लिए लोगो के द्वारा अधिक जाना पहचाना नाम से जाना जाता है। अब ये मॉडल को कंपनी ने आपको आकर्षक हेडलाइट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक और शार्प टेललाइट्स देखने को मिलेगा। साथ ही आपको ये नए ग्राफिक्स और कलर भी मौजूद कराइ जाएगी।

यह भी पढ़े:- स्टाइलिश लुक में TVS Raider से लाख गुना बेहतर है Seeka SSeagun इलेक्ट्रिक बाइक, देखिये रेंज और कीमत

Bajaj Pulsar N160 का इंजन पॉवर

Pulsar N160 में 164.8cc का एयर-ऑयल कूल्ड इंजन है जो 15.68 bhp की शक्ति और 14.65 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन शहर और हाइवे दोनों पर अच्छी परफॉर्मेंस देता है। Pulsar 160 45-50 kmpl (शहर में) और 50-60 kmpl (हाइवे पर) का माइलेज देती है, जो इसे किफायती बनाती है।

Bajaj Pulsar N160 के स्मार्ट प्रीमियम फीचर्स

इस बाइक के फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Bajaj Pulsar N160 बाइक में आपको 17 इंच के ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाते हैं. इस बाइक में USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी है तथा एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जो गियर-पोजिशन इंडिकेटर और टाइम को देखने को मिल जाता है। नये फीचर्स के तौर पर, इसमें डबल चैनल ABS के साथ लगे डिस्क ब्रेक जैसे एक से बढ़कर एक झक्कास फीचर्स देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़े:- Tata का बाजार ठण्डा करने मार्केट में आ रही Toyota Raize, देखिये संभावित कीमत और फीचर्स

Bajaj Pulsar N160 की कीमत

इस बाइक के कीमत के बारे में आपको बताया जाये तो Bajaj Pulsar N160 बाइक में सिंगल-चैनल ABS और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट में उपलब्ध है। बता दे Bajaj Pulsar N160 बाइक के सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.23 लाख रुपये देखने को मिल जाती है। इसके साथ ही Bajaj Pulsar N160 डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.32 लाख रुपये (एक्स शोरूम) देखने को मिल जाती है।

1 thought on “Apache की खटिया खड़ी कर रही नई Bajaj Pulsar N160, देखिये दमदार इंजन और किफायती कीमत

Comments are closed.