TVS Raider के पसीने छुड़ा रही Honda SP 125, भौकाली लुक के साथ दमदार इंजन मचा रहा गदर

TVS Raider के पसीने छुड़ा रही Honda SP 125, भौकाली लुक के साथ दमदार इंजन मचा रहा गदर

Honda SP 125: मार्केट में आज कल लोग 125 cc सेगमेंट में अधिक बाइक खरीदना पसंद कर रहे है और इस सेगमेंट में टीवीएस रेडर हाल ही में सबसे लोकप्रिय बाइक बनी हुई है और इस बाइक को टक्कर देने के लिए हौंडा ने भी अपनी दमदार बाइक न्यू Honda SP 125 को मार्केट में अपडेट कर पेश किया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है आईये जाने Honda SP 125 बाइक की खासियत के बारे में……

Honda SP 125 का इंजन पॉवर

Honda SP 125 में दिए जाने वाले इंजन की बात करे तो Honda SP 125 बाइक में आपको काफी पॉवर फुल इंजन मिलता है जो की कच्चे पक्के रास्तो में चलने में सक्षम है वही इसमें दमदार इंजन के तौर पर 123.94 सीसी 4-स्ट्रोक एसआई इंजन दिया गया है जो 10.8 पीएस की पावर और 10.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है इसमें मल्टी प्लेट वेट क्लच लगा है।

यह भी पढ़े:- मशीनगन जैसा लुक और गोली जैसी रफ्तार से Yamaha MT 15 मार्केट में मचा रही भौकाल, देखे इंजन और कीमत

Honda SP 125 के स्टैण्डर्ड फीचर्स

Honda SP 125 बाइक के स्टैण्डर्ड फीचर्स के बारे में बताया जाये तो Honda SP 125 बाइक में आपको काफी सारे आधुनिक फीचर्स मिलते है जिसमे डिजिटल टेक्नोलॉजी वाला Silent Start with ACG, Gear position Indicator, Eco Indicator, LED हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ईंधन दक्षता सूचक यंत्र, Combi Brake System, और डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है।

यह भी पढ़े:- स्टाइलिश लुक से Honda की लंका लगा रही TVS Raider 125, दमदार इंजन के साथ माइलेज भी बमबाट

Honda SP 125 की कीमत

नई Honda SP 125 की सस्ती कीमत की बात करे तो इस बाइक की भारत में कीमत 85,131 रुपये से शुरू होती है और 89,131 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है और हौंडा की इस धाकड़ बाइक के मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला बजाज पल्सर 125, बजाज प्लेटिना 100, टीवीएस रैडर 125, हीरो ग्लैमर एफआई होता है।

1 thought on “TVS Raider के पसीने छुड़ा रही Honda SP 125, भौकाली लुक के साथ दमदार इंजन मचा रहा गदर

Comments are closed.