स्टाइलिश लुक से Honda की लंका लगा रही TVS Raider 125, दमदार इंजन के साथ माइलेज भी बमबाट

TVS Raider 125

TVS Raider 125: मार्केट में राज करने के लिए TVS ने पिछले साल सितंबर में अपने 125-सीसी सेगमेंट में रेडर को लॉन्च किया था. नए डिजाइन, सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स और कम कीमत की बदौलत रेडर 125 भारतीय बाजार में कई खरीदारों की पसंदीदा बाइक बन गई, आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते है।

TVS Raider 125 का स्टाइलिश लुक

TVS Raider 125 बाइक की बात ही कुछ अलग है आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में, इसमें प्रीमियम दिखने वाला मस्कुलर फ्यूल टैंक है, वहीं इसका फ्रंट लुक बेहद आकर्षक है। यह एक स्पोर्टी बाइक का लग्जरी अहसास देता है। इस सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क नजर आता है जो रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ आता है।

यह भी पढ़े:- R15 और Apache के बिस्कुट मुराने आयी Bajaj की नई Pulser N160, स्टाइलिश लुक के साथ इंजन भी पॉवरफुल

TVS Raider 125 का पॉवरफुल इंजन और असरदार माइलेज

यह बाइक उन खरीदारों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जो कम बजट में बेहतरीन लुक और परफॉर्मेंस बाइक की तलाश में थे, TVS Raider 125 बाइक में आपको 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 7,500 RPM पर 11.2 BHP की पावर और 6,000 RPM पर 11.2 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्पोर्टी लुक वाली बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स है। वहीं अगर इस बाइक के शानदार माइलेज की बात करें तो यह बाइक आपको 67 किमी प्रति लीटर का शानदार माइलेज देने में सक्षम है।

TVS Raider 125 के स्टैण्डर्ड फीचर्स

TVS Raider 125 बाइक में आपको टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस कमांड, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल मिलता है और इसके साथ ही आपको दो राइडिंग मोड में इको और पावर मोड भी मिलते हैं और टीवीएस राइडर बाइक में कम है बैटरी और सर्विस रिमाइंडर, गियर-शिफ्ट और पोजिशन इंडिकेटर, टॉप-स्पीड रिकॉर्डर, वॉयस कंट्रोल, खाली होने की दूरी और औसत ईंधन अर्थव्यवस्था जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़े:- TVS Raider की शांति भंग कर रही है Hero की नई Super Splendor Xtec, खतरनाक लुक के साथ इंजन भी दमदार

TVS Raider 125 की कीमत

Honda Sp125 को सीधी टक्कर दे रही ये TVS Raider 125 बाइक, दनदनाते फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ देखिए कीमत, हम आपको बता दे की TVS Raider 125 की कीमत 93,719 रुपये से शुरू होकर 1.82 लाख रुपये (एक्स-एक्स) तक जाती है। शोरूम दिल्ली). वहीं अगर इसके कॉम्पिटीशन की बात करें तो 125cc सेगमेंट में इसका मुकाबला पल्सर 125 और होंडा Sp 125, KTM 125 जैसी गाड़ियों से है।

1 thought on “स्टाइलिश लुक से Honda की लंका लगा रही TVS Raider 125, दमदार इंजन के साथ माइलेज भी बमबाट

Comments are closed.