Yamaha R15 का चक्का जाम कर रही Honda Hornet 2.0, देखिये मजबूत इंजन और किफायती कीमत

Yamaha R15 का चक्का जाम कर रही Honda Hornet 2.0, देखिये मजबूत इंजन और किफायती कीमत

Honda Hornet 2.0 2024: Honda मोटर्स अपनी धाकड़ इंजन वाली बाइक के लिए जानी जाती है जिस पर ग्राहक आँख बंद कर भरोसा करते है इसी प्या को नजर में रखते हुए हौंडा मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लोकप्रिय बाइक Honda Hornet को अपडेट कर नए अवतार में मार्केट में पेश कर दिया है, आईये जाने इसके अमेजिंग फीचर्स के साथ मजबूत इंजन के बारे में…

Honda Hornet 2.0 2024 का मजबूत इंजन

Honda Hornet 2.0 के बेजोड़ मजबूत इंजन के बारे में बात की जाए तो आपको इस बाइक में 17.26 Bhp की पावर पर 16 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने वाला पॉवरफुल इंजन दिया गया है जो की कच्चे पक्के सड़को में चलने में सक्षम है।

यह भी पढ़े:- बाइक सेगमेंट में हाहाकार मचा रही TVS Raider 125, अट्रैक्टिव लुक से बन रही युवाओ की दिलरुबा, देखिये कीमत

Honda Hornet 2.0 2024 का शानदार माइलेज

Honda Hornet 2.0 दिखने में काफी स्पोर्टी लुक बाइक है जिसे कोई भी पहली नजर में देख इस बाइक का दीवाना हो जाएगा वही इस बाइक के शानदार माइलेज की बात करे तो ये बाइक अपने दमदार इंजन की मदद से लगभग 57.35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।

Honda Hornet 2.0 2024 के प्रीमियम फीचर्स

Honda Hornet 2.0 में मिलने वाले अमेजिंग फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में आपको कई सारे आधुनिक फीचर्स दिए है जिसमे डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर ,नेवीगेशन बटन, बूट स्पेस ,टेकोमीटर ,ट्रिप मीटर ,वन टच सेल्फ स्टार्ट ,फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप,अलार्म ,टाइमर घड़ी, ट्यूबलेस टायर ,मेटल एलॉय व्हील जैसे अमेजिंग फीचर्स देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़े:- Honda Shine से 4 कदम आगे निकल रही रही Hero की नई Super Splendor XTEC, देखिये इंजन और कीमत

Honda Hornet 2.0 2024 की कीमत

Honda Hornet 2.0 स्पोर्टी लुक और धाकड़ बाइक होने की वजह से इस बाइक की कीमत पहले के मुकाबले तोड़ी बड़ी है पर उसके फीचर्स और लुक के हिसाब से इस बाइक की कीमत काफी वाजिब है वही इस बाइक की शुरुवाती कीमत 1.40 लाख रुपए (ए्क्स शोरुम) है और इस बाइक का मुकाबला पल्सर और केटीएम से है।