Honda Shine से 4 कदम आगे निकल रही रही Hero की नई Super Splendor XTEC, देखिये इंजन और कीमत

Honda Shine से 4 कदम आगे निकल रही रही Hero की नई Super Splendor XTEC, देखिये इंजन और कीमत

Hero Super Splendor XTEC: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, सुपर स्प्लेंडर का फीचर लोडेड हाई-टेक वैरिएंट, Hero Super Splendor XTEC 2024 लॉन्च कर दिया है। यह नया वैरिएंट उन लोगों के लिए एकदम सही है जो स्टाइलिश, आधुनिक और फीचर लोडेड बाइक चाहते हैं। तो आईये जानते है Hero Super Splendor XTEC के बारे में…..

Hero Super Splendor XTEC का दमदार इंजन

अगर इस मॉडल की बाइक में इंजन और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आपको इसमें 124cc का सिंगल सिलेंडर एयरपोर्ट 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है आपको बता दे कि इस इंजन में आपको 7000 आरपीएम पर 10.84 Ps की शक्ति और 6000 आरपीएम पर 10.6 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने में सक्षम है।

यह भी पढ़े:- डैशिंग लुक में आ रही Royal Enfield की नई नवेली Classic 350 Bobber 2024, देखिये शक्तिशाली इंजन और कीमत

Hero Super Splendor XTEC के शानदार फीचर्स

सबसे पहले अगर हम बात करें इसके मॉडल में मिलने वाले जबरदस्त फीचर की तो हम आपको बता दें आपको इसमें स्टेट फ्यूल लेवल ऑडियो मीटर टाइम जैसी जानकारी स्क्रीन पर देखने को मिलेंगे इसके अलावा आपको मिस्ड कॉल एसएमएस और इनकमिंग कॉल का अलर्ट भी ब्लूटूथ कनेक्ट के साथ बना रहेगा इसमें आपको और सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे जो इस बाइक को काफी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं।

यह भी पढ़े:- Splendor से सीधा लोहा ले रही Bajaj CT 125X, भरपूर माइलेज के साथ स्मार्ट फीचर्स की भरमार से कर रही राज

Hero Super Splendor XTEC की कीमत

अगर बात करें इसके बजट फ्रेंडली कीमत की तो आपको बता दे इसे भारती बाजार में मात्र 83000 की कीमत में लॉन्च किए गए कंपनी ने इस ग्राहकों के लिए काफी ज्यादा कीमत को फ्रेंडली करके लॉन्च किया है ताकि सभी युवा इस बाइक को खरीद सके और अपने सपने को पूरा कर सकें।

1 thought on “Honda Shine से 4 कदम आगे निकल रही रही Hero की नई Super Splendor XTEC, देखिये इंजन और कीमत

Comments are closed.