2025 में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भौकाल मचाएगी Renault Kwid EV, शानदार रेंज के साथ मार्केट में रखेगी कदम

Renault Kwid EV

Renault Kwid EV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है अगले एक से डेढ़ साल में रेनॉल्ट की क्विड ईवी लॉन्च हो सकती है। आपको बता दे वाहन निर्माता कंपनी इस कार की कीमत 10 लाख रुपए से कम रख सकती है यह अपडेट और एडवांस्ड होगी। वही यह मौजूदा क्विड से अलग होगी। इसे बंपर, लाइट और ग्रिल एक ईवी स्पेसिफिक मॉडल के अनुसार बदला गया है। लोगों को इसका खासा इंतजार है। चलिए आपको बताते हैं इसमें क्या कुछ खास हो सकता है……

Renault Kwid EV की शानदार बैटरी पॉवर

आपको बता दें, यूरोप में बिकने वाली Kwid EV में 44hp और 125Nm का आउटपुट मिलता है, और यह 26.8kWh बैटरी पैक हैं । लेकिन भारत में कंपनी इसे अलग पावरट्रेन के साथ लेकर आ सकती है। इसका मुकाबला टियागो और टिगोर ईवी से होगा, जिनकी कुल 50,000 से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

यह भी पढ़े:- माइलेज की भरमार लेकर जल्द मार्केट में उतरेगी Tata Nexon iCNG, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी होंगे लल्लनटॉप

Renault Kwid EV का दूसरी गाड़िया से मुकाबला

भारतीय बाजार में Renault Kwid EV का मुकाबला टाटा मोटर्स की टियागो ईवी, सिट्रोएन ईसी3 और एमजी की कॉम्पैक्ट ईवी कॉमेट से होगा। आपको बता दें ये इलेक्ट्रिक वाहन डेसिया स्प्रिंग पर बेस्ड है। जो भारत में बिकने वाले रेनॉल्ट क्विड पर बेस्ड है।