मार्केट में आ रहा धांसू रोबोटिक स्मार्टफोन Realme GT 6T, कीमत और फीचर्स जानकर उड़ जायेगे होश

मार्केट में आ रहा धांसू रोबोटिक स्मार्टफोन Realme GT 6T, कीमत और फीचर्स जानकर उड़ जायेगे होश

Realme GT 6T: अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस धांसू स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. Realme जल्द ही अपना एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसे देखकर आप दंग रह जायेंगे. कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस फोन को टीज किया है. इस स्मार्टफोन का नाम Realme GT 6T है। कंपनी ने फोन की फोटो के साथ बैकग्राउंड में एक रोबोटिक हाथ रखा है. इससे यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फोन किसी न किसी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होगा. कंपनी ने आधिकारिक रूप से बताया है कि ‘सेव द डेट’ 22 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने यह जानकारी भी दी है कि फोन में कौन सा प्रोसेसर मिलेगा. आइए जानते हैं इस AI से लैस स्मार्टफोन के बारे में लॉन्च से पहले ही सब कुछ……

जानिए Realme GT 6T की कीमत के बारे में

बता दें, Realme अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन GT 6T लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसे 22 मई को दोपहर 12 बजे बाजार में उतारा जाएगा. कंपनी ने ऑफिशियल साइट पर लिखा है, इस लॉन्चिंग डेट को सेव करें. फिलहाल, कंपनी ने फोन की आधिकारिक कीमत 999,999 रुपये अपलोड कर दी है. लेकिन इसके साथ ही एक नोट लिखा है – बताई गई कीमत अभी फाइनल नहीं है।

यह भी पढ़े:- डबल सेल्फी कैमरे से 5G स्मार्टफोन की दुनिया हिलायेगा Vivo V30e, देखिये स्मार्ट फीचर्स की भरमार और डिस्काउंट ऑफर

Realme GT 6T का प्रोसेसर

लॉन्च से पहले ही कंपनी ने Realme GT 6T के प्रोसेसर का खुलासा कर दिया है. इसमें लेटेस्ट और सबसे दमदार Snapdragon 7+ Gen 3 फ्लैगशिप चिपसेट लगाया जाएगा. बता दें, इस चिपसेट को क्वालकॉम द्वारा 22 मई को ही लॉन्च किया गया था. इसमें खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है, जिसमें कई फीचर्स जोड़े गए हैं, जो Llama 2, Gemini Nano और Baichuan-7B जैसे AI फीचर्स को सपोर्ट करेगा।

Realme का नया चिपसेट किन फीचर्स को करेगा सपोर्ट

बता दें, यह क्वालकॉम का लेटेस्ट मिड-रेंज चिपसेट है, जो Llama 2, Gemini Nano और Baichuan-7B जैसे ऑन-डिवाइस जनरेटिव AI मॉडल को सपोर्ट करता है. इस चिपसेट में 200MP की इमेज कैप्चर की जा सकती हैं. इसके अलावा, यह प्रोसेसर क्वाड-एचडी+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले को भी सपोर्ट करता है. प्रोसेसर की डिटेल्स शेयर करते समय, Realme ने वेबसाइट पर Antutu Score भी शेयर किया है, जो >1.5M था।

यह भी पढ़े:- सैमसंग लवर्स के लिए Samsung Galaxy A15 पर आया शानदार डिस्काउंट, देखिये स्पेसिफिकेशन

कौन से स्मार्टफोन में मिलेगा ये नया चिपसेट?

क्वालकॉम ने लॉन्च के साथ ही खुलासा किया था कि यह चिपसेट OnePlus और Realme स्मार्टफोन में पेश किया जाएगा. इस चिपसेट को सबसे पहले OnePlus के नए स्मार्टफोन Ace 3V में लगाया गया था. अब Realme GT 6T स्मार्टफोन इस प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा।

1 thought on “मार्केट में आ रहा धांसू रोबोटिक स्मार्टफोन Realme GT 6T, कीमत और फीचर्स जानकर उड़ जायेगे होश

Comments are closed.