छप्परफाड़ कमाई का साधन बनेगी नींबू की खेती, कम लागत में कराएगी मोटी कमाई, जानिए

छप्परफाड़ कमाई का साधन बनेगी नींबू की खेती, कम लागत में कराएगी मोटी कमाई, जानिए

नींबू की खेती: मौजूदा दौर में अब किसान परम्परागत खेती की जगह खेती में नित-नए प्रयोग कर अधिक मुनाफा ले रहे हैं. दौसा में वैसे किसान लगातार खेती से अधिक मुनाफा ले रहे हैं और आप इस खेती को कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। किसान नीबू की खेती से नीबू का आचार बनाकर अच्छा मुनाफा कमा सकता है। जिसकी मार्किट में अच्छी-खासी डिमांड रहती है, और लोगों को नीबू का आचार खाना भी पसंद होता है। इसलिए आप इससे अच्छी कमाई कर सकते है। जिसकी अच्छी खासी डिमांड रहती है बाजार में। और नीबू खाना सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है।

नींबू की खेती

किसान उन फसलों की खेती पर भी काम कर रहा है, जो जलवायु के हिसाब से उगापाना असंभव है। अब बहुत से किसान की खेती करने लगे है और वह इस खेती को अलग – अलग तरीके से कर रहे है। और अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे है। और वह यूट्यूब पर नींबू की खेती देखने के बाद किसान ने नींबू की खेती में बहुत ज्यादा पैसा कामना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े:- Vivo की सारी हेकड़ी निकल देगा Honor का नया शानदार 5G स्मार्टफोन, देखिये स्मार्ट फीचर्स और सुपर्ब कैमरा सेटअप

नींबू की उन्नत किस्में

आप नींबू की उन्नत किस्म की खेती कर अच्छी कमाई कर सकते है।

  • कागजी नींबू
  • विक्रम या पंजाबी बारहमासी
  • साई सरबती
  • पी.के.एम-1
  • चक्रधर
  • प्रमालिनी

नींबू की खेती के लिए सही समय

आपको बता दे की भारत में नींबू के पौधों की रोपाई के लिए जून और अगस्त का महिना सबसे उचित माना जाता है क्योंकि यह मानसून का समय होता है. इसी कारण, बारिश/ मानसून के मौसम में इसके पौधे अच्छे से विकास करने लग जाते है। पौधे रोपाई के 3 से 4 साल बाद, नींबू का पौधा उत्पादन के लिए तैयार हो जाता है।

यह भी पढ़े:- 25 पैसे की चवन्नी रातोरात बना देगी धनवान, जानिए बेचने का आसान तरीका

नींबू की खेती की प्रोसेस

नींबू की खेती में पर्याप्त मात्रा में पानी की जरूरत होती है। इस पौधा को लगाते समय लगभग एक फीट तक गहरा गढ़ा खोदना होता है । इस गड्ढ़े में पानी डालकर छोड़ दें। जब पानी सूख जाए, तो पौधा लगाने के लिए उसमें मिट्टी का प्रयोग करे। और पौधे के चारों तरफ से घेरा बनाकर एक कियारी बनाएं। इसके बाद पौधे के जड़ में हमेशा पानी का प्रयोग करें।

नींबू की खेती से होने वाला मुनाफा

मोटी कमाई के लिए शुरू करें नींबू की खेती, कम बजट में होगा तगड़ा मुनाफा, जाने डिटेल,, किसानों का कहना है की नीबू की कीमत मार्केट में अच्छे दामों पर मिल रही है। यह आसानी से 60 रूपए किलो मिल जाती है और इसका अचार तैयार करने के बाद मार्केट में आसानी से 250 रुपए किलो मिल जाता है. कम मसाले से अचार को बना सकते है। और इसकी मार्केट में अच्छी कीमत मिल जाती है। नींबू के पेड़ पर फल साल में दो बार लगते है। जिससे हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

1 thought on “छप्परफाड़ कमाई का साधन बनेगी नींबू की खेती, कम लागत में कराएगी मोटी कमाई, जानिए

Comments are closed.