Punch की बैंड बजा देगी Hyundai की कॉम्पैक्ट SUV, चार्मिंग लुक के साथ दमदार इंजन, देखे और खासियत

Punch की बैंड बजा देगी Hyundai की कॉम्पैक्ट SUV, चार्मिंग लुक के साथ दमदार इंजन, देखे और खासियत भारतीय चार पहिया वाहन बाजार में पिछले कुछ समय से कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग काफी बढ़ गई है. इस रेस में टाटा पंच पिछले दो महीनों से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. दरअसल, भारतीय ग्राहकों के बीच पिछले कुछ महीनों से ही कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है.

New Hyundai Casper

यह भी पढ़े- Creta के लिए काल बनेगी Maruti की धांसू SUV, अपग्रेटेट फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

टाटा पंच पिछले दो महीनों से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. टाटा पंच के साथ ही हुंडई कैस्पेर और मारुति सुजुकी फ्रॉक्स भी काफी पसंद की जा रही हैं. छोटी कारों की मांग को देखते हुए हुंडई अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार लॉन्च करने की तैयारी में है. हुंडई ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कैस्पेर का ट्रेडमार्क रजिस्टर करा लिया है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक लॉन्च की कोई घोषणा नहीं की है. लेकिन, छोटी कार की डिमांड को देखते हुए इस कार को भारत में लॉन्च किया जा सकता है.

New Hyundai Casper Launch

हुंडई इस कार को 2021 से ही प्रोड्यूस कर रही है. इस कार की लंबाई करीब 3.6 मीटर है. भारत में इस कार की छोटी साइज को देखते हुए कंपनी ने इसकी जगह हुंडई ग्रैंड i10 निओस को लॉन्च किया था. लेकिन अब भारत में छोटी कारों की डिमांड को देखते हुए कंपनी इस कार को जल्द ही लॉन्च कर सकती है. इस कार के साथ इसका इलेक्ट्रिक मॉडल भी लॉन्च किया जा सकता है. ये इलेक्ट्रिक एसयूवी भी उसी K1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी.

यह भी पढ़े- Creta के लिए काल बनेगी Renault की धांसू SUV, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

New Hyundai Casper का लुक

इस कार की लंबाई 3,595 mm, चौड़ाई 1,595 mm और ऊंचाई 1,575 mm है और व्हीलबेस 2,400 mm है. आपको बता दें कि सेंट्रो की लंबाई 3610mm थी, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि Hyundai Casper सेंट्रो से भी छोटी होगी. इस कार के इलेक्ट्रिक मॉडल के डायमेंशन भी लगभग यही रहने वाले हैं. लेकिन इसमें छोटा बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा इसमें ADAS बेस्ड ड्राइवर असिस्ट समेत कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी मिलने वाले हैं.

New Hyundai Casper का दमदार इंजन

दक्षिण कोरिया में कैספר को 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ angeboten किया जाता है. जिनकी पावर आउटपुट 85 bhp और 99 bhp है. बता दें कि भारत में कैספר में हमें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है. साथ ही, इसमें मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे.

New Hyundai Casper के कलर ऑप्शन

Hyundai Casper के कलर ऑप्शन की बात करें तो हमें दो कलर ऑप्शन रेड और व्हाइट देखने को मिलेंगे. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी कोई घोषणा नहीं की गई है. लेकिन, कोरिया में यह दो ही रंगों के ऑप्शन में उपलब्ध है.