सस्ते बजट में आयी नई Maruti Sedan कार, स्टैण्डर्ड फीचर्स और दमदार इंजन करेगा मार्केट पर राज

सस्ते बजट में आयी नई Maruti Sedan कार, स्टैण्डर्ड फीचर्स और दमदार इंजन करेगा मार्केट पर राज

Maruti Sedan Car: भारतीय वाहन बाजार में हमेशा से ही धूम मचाने वाली कंपनी Maruti Suzuki ने साल 2024 के अपडेटेड वर्जन में न सिर्फ फोर-व्हीलर सेगमेंट बल्कि सेडान कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए भी अपनी शानदार सेडान कार को नए अवतार और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. अगर आप भी अपने लिए कोई नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो साल 2024 में ये Maruti कार आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकती है. आइये जानते हैं Maruti की इस नई कार के बारे में विस्तार से…..

नई Maruti Sedan कार के फीचर्स

नई Maruti Sedan के फीचर्स की बात करें तो इसमें मिलने वाले फीचर्स पहले से कहीं ज्यादा बेहतर नजर आते हैं और उपलब्ध हैं. कंपनी ने इसके अंदर LED लाइट, LED LCD डिस्प्ले, USB चार्जिंग सिस्टम, ABS, 2 एयरबैग्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि कई शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है. इन फीचर्स के साथ ये गाड़ी साल 2024 में बाकी गाड़ियों के मुकाबले सबसे बेहतरीन विकल्प है।

यह भी पढ़े:- Creta की धुनाई कर रही दमदार माइलेज वाली Maruti Fronx SUV, देखिये स्टैण्डर्ड फीचर्स और कीमत की जानकारी

नई Maruti Sedan कार का इंजन

नई Maruti Sedan के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस गाड़ी में K12M Dual इंजन के साथ आने वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. माइलेज क्षमता की बात करें तो नई Maruti Sedan में 18 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है. हालांकि ये गाड़ी अभी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराई गई है, इसलिए इसकी माइलेज के बारे में पक्का कुछ कहना मुश्किल है।

यह भी पढ़े:- इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में तहलका मचाएगी Kia EV3, लम्बी रेंज के साथ आएगी सस्ती कीमत में

नई Maruti Sedan कार की कीमत

New Maruti Sedan की कीमत की बात करें तो ये कार कीमत के मामले में भी काफी बेहतर होने वाली है. New Maruti Sedan की कीमत का खुलासा तो अभी नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि इस Maruti कार की कीमत 6.51 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. वहीं इस Maruti गाड़ी के टॉप मॉडल की कीमत 9.49 लाख रुपये तक जा सकती है, जो कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत होगी।