बदमाशों की पसंदीदा गाड़ी Mahindra Scorpio Classic का रॉयल लुक दे रहा Fortuner को टक्कर, देखिये कीमत

Mahindra Scorpio Classic

Mahindra Scorpio Classic: Mahindra Scorpio को देश की SUV मार्केट में एक धाक जमाने वाली गाड़ी के तौर पर जाना जाता है. इसका बड़ा साइज़ आपको रोड पर एक अलग ही रुतबा दिलाता है. 7 सीटर ऑप्शन होने की वजह से ये एक बेहतरीन फैमिली कार भी बन जाती है. तमाम शानदार फीचर्स के साथ आने वाली Mahindra Scorpio सीधे तौर पर Tata की गाड़ियों को टक्कर देने के लिए आई है।

Mahindra Scorpio Classic के स्मार्ट प्रीमियम फीचर्स

अगर बात करें फीचर्स की, तो Mahindra Scorpio आपको कई आधुनिक फीचर्स से लैस करती है. इसमें आपको LED टेल लैंप, दूसरी रो में AC वेंट, हैलोजन रिफ्लेक्टर हेडलैंप्स, बोनट स्कूप, साइड क्लैडिंग, ब्लैक ग्रिल, मैन्युअल सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट स्टीयरिंग और सभी पावर विंडो (सेंटर कंसोल पर स्विच) मिलते हैं. साथ ही LED टेल लैंप, 17 इंच के स्टील व्हील्स, बॉडी कलर बम्पर और बोनट के लिए हाइड्रॉलिक स्ट्रट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़े:- Maruti की नई Grand Vitara के फीचर्स देख Creta भी देने लगी सलामी, दमदार इंजन के साथ शानदार माइलेज देने में सक्षम

Mahindra Scorpio Classic का शक्तिशाली इंजन

अब बात करें इसके इंजन की, तो Mahindra Scorpio Classic में आपको 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है. ये वही इंजन है जो कंपनी की नई Scorpio N में भी देखने को मिलता है. ये इंजन 132 PS की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है।

यह भी पढ़े:- Ertiga का बिस्कुट मुराने आ रही रॉयल लुक में Tata Sumo, प्रीमियम फीचर्स के साथ जल्द दिखेगी सड़को पर

Mahindra Scorpio Classic की कीमत

Mahindra Scorpio Classic आपको दो वेरिएंट्स S और S11 में मिलती है. इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा समय में 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 16.81 लाख रुपये तक जाती है।

1 thought on “बदमाशों की पसंदीदा गाड़ी Mahindra Scorpio Classic का रॉयल लुक दे रहा Fortuner को टक्कर, देखिये कीमत

Comments are closed.