पुराने ज़माने में राज करने वाली Luna अब बन गयी Kinetic Green E-Luna, देखिये फीचर्स और कीमत

पुराने ज़माने में राज करने वाली Luna अब बन गयी Kinetic Green E-Luna, देखिये फीचर्स और कीमत

Kinetic Green E-Luna: भारतीय बाजार में 70-80 के दशक में धूम मचाने वाली स्कूटर Kinetic Luna को कंपनी ने एक बार फिर से बाजार में उतार दिया है वो भी इलेक्ट्रिक अवतार में. इसे Kinetic Green E-Luna नाम दिया गया है, जिसमें आपको नया लुक, बेहतर पावर, लंबी रेंज और दमदार लोडिंग कैपेसिटी मिलती है. खासकर देखा जाए तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर छोटा बिजनेस करने वाले लोगों के लिए काफी बेहतरीन विकल्प होने वाली है. ऐसे में अगर आप भी बढ़िया लोडिंग कैपेसिटी वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं तो Kinetic Green E-Luna आपके लिए सबसे बेहतर है. तो चलिए अब इसके बारे में सारी जानकारी विस्तार से जान लेते हैं……

Kinetic Green E-Luna के धांसू फीचर्स

आपको बता दें कि Kinetic Green E-Luna में आपको कई एडवांस और मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं, जिनमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिटैचेबल रियर सीट, स्पीडोमीटर, बल्ब टाइप हेडलाइट, ओडोमीटर, साइड स्टैंड सेंसर, USB चार्जिंग सॉकेट और टेललाइट, इंडिकेटर्स, और लेग गार्ड जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं।

यह भी पढ़े:- TVS Raider को बराबरी की टक्कर दे रही Hero Splendor Plus Xtec, देखिये शक्तिशाली इंजन और कीमत

Kinetic Green E-Luna की दमदार बैटरी देती है लंबी रेंज

Kinetic Green E-Luna को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में पेश किया है, जिनमें X1 और X2 वेरिएंट शामिल हैं. इसके X1 वेरिएंट में आपको 1.7Kwh की बैटरी पैक मिलती है, जो सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक की रेंज निकाल देती है. वहीं इसके X2 वेरिएंट में 2kwh की बैटरी पैक दी गई है, जो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. आपको बता दें कि इस स्कूटर के दोनों ही वेरिएंट्स में 1.2 kW कैपेसिटी वाली इलेक्ट्रिक मोटर का सपोर्ट भी देखने को मिलता है और दोनों को ही चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है।

यह भी पढ़े:- हीरो को भी आकर्षक करेगी दमदार इंजन वाली Honda SP 125, देखिये स्मार्ट फीचर्स और कीमत

Kinetic Green E-Luna की कीमत

कीमत की बात करें तो Kinetic Green E-Luna की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 69,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच जाती है।