Apple लवर के लिए जल्द मार्केट में आएगी iPhone 16 Series, कैमरे से लेकर डिस्प्ले तक डिटेल हो रही लीक

Apple लवर के लिए जल्द मार्केट में आएगी iPhone 16 Series, कैमरे से लेकर डिस्प्ले तक डिटेल हो रही लीक

iPhone 16 Series: Apple हर साल सितंबर में अपनी नई iPhone सीरीज लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। इस साल भी उम्मीद है कि 2024 में iPhone 16 सीरीज आएगी। अफवाहों के अनुसार, इस सीरीज में चार मॉडल होंगे- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max. तो आईये जानते है iPhone 16 सीरीज की लीक हुई खबरों के बारे में…..

iPhone 16 सीरीज के स्क्रीन साइज की डिटेल

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की स्क्रीन साइज़ पुराने आईफोन के प्रो मॉडल्स से ज्यादा बड़ा हो सकता है। iPhone 16 Pro की स्क्रीन साइज 6.3 इंच हो सकती है। iPhone 16 Pro Max की स्क्रीन साइज़ 6.9 इंच हो सकती है। iPhone 16 की स्क्रीन साइज उतनी ही होगी, जितनी iPhone 15 की थी। इस बार की iPhone 16 सीरीज की डिजाइन के मामले में स्क्रीन साइज के अलावा कोई बड़े बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

यह भी पढ़े:- धाकड़ लुक के साथ Redmi ने पेश किया World Champions Edition, देखिये कैमरा और स्मार्ट फीचर्स

iPhone 16 सीरीज के कैमरे की जानकारी

अप्रैल में iPhone 16 सीरीज के चारों फोन की एक-एक डमी मॉडल्स लीक हुई थी, जिसमें फोन के डिजाइन का पचा चला था। iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का कैमरा मॉड्यूल पुराने डिजाइन का ही होगा, लेकिन iPhone 16 और iPhone 16 Plus के कैमरा मॉड्यूल को बदलकर वर्टिकल कर दिया गया है।

यह भी पढ़े:- स्मार्टफोन दुनिया को हिलाने आया Vivo का शानदार डिजाइन वाला 5G स्मार्टफोन, देखिये कैमरा और फीचर्स

iPhone 16 सीरीज की कीमत की डिटेल

आईफोन 16 सीरीज की कीमत को लेकर अभी तक एप्पल की ओर से कोई भी संकेत नहीं आए हैं, लेकिन फोन के बारे में जानकारी रखने वाले विशेषज्ञों और टिप्स्टर की लीक रिपोर्ट्स के अनुसार आईफोन 16 सीरीज की कीमत भारतीय रुपये में करीब 1 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. इस सीरीज के टॉप मॉडल यानी iPhone 16 Pro Max की कीमत करीब 2 लाख रुपये तक हो सकती है।