Goat Farming: छप्परफाड़ कमाई के लिए करे तोतापरी नस्ल की बकरी, कम समय में बना देगी मालामाल

Goat Farming: छप्परफाड़ कमाई के लिए करे तोतापरी नस्ल की बकरी, कम समय में बना देगी मालामाल

Goat Farming: क्या आप जानते हैं कि भारत में मुर्गी पालन के बाद बकरी पालन का चलन तेजी से बढ़ रहा है? कुछ बकरी पालक तो सिरोही और तोतापुरी नस्ल की बकरियों का पालन कर रहे हैं, जिनकी बाजार में सबसे ज्यादा मांग है. इन बकरियों की खास बात ये है कि इन्हें घर की छत पर भी आसानी से पाला जा सकता है।

तोतापुरी और सिरोही बकरी पालन

इन नस्लों की बकरियों को रहने के लिए ऐसी जगह दें जहां नमी न हो. नमी से इनको न्यूमोनिया का खतरा बढ़ जाता है. इनको हरा चारा, खनिज मिश्रण और अनाज देना चाहिए. जगह बदलने के साथ इनके खाने में भी बदलाव करें. रहने की जगह को दिन में चार से पांच बार साफ करें।

यह भी पढ़े:- लड़कियों की सुंदरता मे चार चाँद लगा देंगी गुलाब की नरम पखुड़ियों, जाने कैसे करे उपयोग

तोतापुरी नस्ल की बकरी पालन से लाखों रुपये का मुनाफा

तोतापुरी नस्ल की तीन महीने की बकरी की कीमत लगभग 48 हजार रुपये है और डेढ़ साल बाद इसकी कीमत 1 लाख रुपये से भी ज्यादा हो जाती है. वहीं, सिरोही नस्ल की पांच महीने की बकरी की कीमत 40 हजार रुपये तक होती है. इनका वजन एक क्विंटल से ज्यादा हो तो इनकी कीमत 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा हो सकती है।