आ गया YouTube का नया फीचर, गानों और फिल्म देखने वालों की मौज, ऐसे करें अप्लाई

आ गया YouTube का नया फीचर, गानों और फिल्म देखने वालों की मौज, ऐसे करें अप्लाईअगर आप गाना सुनते समय कभी ये सोचते हैं कि ये गाना कौनसा है, लेकिन आपको इसका नाम याद नहीं आता, तो आपके लिए खुशखबरी है. Google के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने एक नया फीचर “Hum to Search” पेश किया है. इस फीचर की मदद से आप मात्र 3 सेकंड में अपने पसंदीदा गाने और फिल्मों को यूट्यूब पर खोज सकेंगे. खास बात ये है कि अगर आपको गाने के बोल भी याद नहीं आ रहे हैं, तब भी आप सही गाना खोज पाएंगे.फिलहाल, ये फीचर चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है. Google इसे अभी टेस्टिंग फेज में चला रहा है.

झटपट मिलेंगे नतीजे

यह भी पढ़े- Oneplus का कचरा कर देगा Motorola का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

आपको बता दें कि ये “Hum to Search” फीचर यूट्यूब म्यूजिक ऐप में दिया गया है. ये फीचर एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसकी मदद से आप कुछ ही सेकंड्स में गाना सर्च कर पाएंगे.

मिलेगी Shazam को टक्कर

यह भी पढ़े- Iphone की बैंड बजा देगा Nokia का धांसू स्मार्टफोन, 144MP कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

ये नया फीचर पहले से कहीं ज्यादा तेजी से काम करेगा. कंपनी का दावा है कि इस फीचर के पूरी तरह से शुरू हो जाने के बाद ये Apple के लोकप्रिय Shazam फीचर को अच्छी टक्कर देगा. आपको बता दें कि Google Search ऐप में भी कुछ ऐसा ही फीचर दिया जाता है. Google की सर्च ऐप में यूजर्स को इमेज मैच और गाने के जरिए कंटेंट सर्च करने का ऑप्शन दिया जाता है.